उत्तराखंड रुड़की खानपुर विधानसभा के दोनों विधायकों की सदस्या हो खत्म पहाड़ी एकता मोर्चा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड रुड़की खानपुर विधानसभा के दोनों विधायकों की सदस्या हो खत्म पहाड़ी एकता मोर्चा

पहाड़ी एकता मोर्चा के फाउंडर इंजीनियर डीपीरावत ने आज एक प्रेस वार्ता में कहा की रुड़की खानपुर विधानसभा के भाजपा के पूर्व विधायक चैंपियन व वर्तमान विधायक उमेश कुमार की सदस्यता हो खत्म, क्योंकि उत्तराखंड एक शांत माहौल का प्रदेश है और इस प्रदेश में इस तरह की जो घटिया हरकत इन दोनों विधायकों ने की इससे समाज में जहर फैलाने का काम किया है क्योंकि जनता के चुने हुए विधायकों को राजनीति नहीं करनी चाहिए और उनको अपने विधानसभा के विकास के लिए काम करना चाहिए, जो कमियां पिछले 24 सालों से हो रखी है बीजेपी कांग्रेस के राज में उस पर फोकस करना चाहिए, जिस तरह से इन दोनों विधायकों ने एक दूसरे के खिलाफ हवाई फायर किया उससे आम युवा के मन में यह गलत मैसेज जाता है। जिससे कि क्राइम बढ़ता हैं।

इं. डीपीएस रावत ने कहा कि जिस तरह चैंपियन को उत्तराखंड पुलिन ने देहरादून से गिरफ्तार किया है ठीक उसी तरह से उमेश कुमार के खिलाफ भी कारवाई होनी चाहिए कानून सबके लिए एक ही होना चाहिए। क्यों कि अगर आम आदमी इस तरह से कोई हवाई फायर व सोशल मीडिया साइट पर अगर पोस्ट भी डालता है तो पुलिस तुरन्त कारवाई करती है और इन विधायकों के खिलाफ प्रदेश की सरकार ने मौन व्रत धारण कर रखी है! क्यों कि कारवाई में देर हो रही है जिससे की शक का सन्देश हो रहा है कही नेताओं की कोई घोटलों की फाइल तो बन्द नहीं हो रखी है! जिससे कि सरकार कारवाई करने मे हिचक रही हैं?

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles