जागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी हेमंत भट्ट बने महामंडलेश्वर, कृष्ण चंद्र कांडपाल बने अंतराष्ट्रीय सप्तऋषि अखाडे के राष्ट्रीय प्रवक्ता


जागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी हेमंत भट्ट बने महामंडलेश्वर,
कृष्ण चंद्र कांडपाल बने अंतराष्ट्रीय सप्तऋषि अखाडे के राष्ट्रीय प्रवक्ता
हल्द्वानी/अल्मोड़ा। अंतरराष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा परिषद के संत समागम सम्मेलन में ज्योर्तिलिंग जागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी हेमंत भट्ट का पूर्ण विधि-विधान से पट्टाभिषेक कर महामंडलेश्वर की पट्टी से विभूषित किया गया। उन्हें सप्तऋषि अखाडे की नवीन कार्यकारिणी में अंतरराष्ट्रीय महामंत्री के पद में नियुक्त किया गया। वहीं ज्योर्तिलिंग जागेश्वर के कृष्ण चंद्र कांडपाल को कार्यकारिणी में राष्ट्रीय प्रवक्ता पद में नियुक्त किया गया।
उज्जैन में आयोजित अंतराष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा परिषद के संत समागम सम्मेलन में सप्तऋषि अखाड़ा परिषद के संस्थापक सच्चिदानंद बालप्रभु महाराज, जगदगुरू अवधेश प्रपन्नाचार्य व अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय सन से अखाड़ा परिषद ऋषि हर मनोज दास गुरूजी के पावन सानिध्य में हेमंत भट्ट का सनातन धर्म की रक्षा, अखाड़े की अध्यात्मिक एवं संगठनात्मक सुदृढ़ता तथा संत परंपरा की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प लिया गया। नवनिर्मित कार्यकारिणी में उत्तराखंड सप्तऋषि अखाड़े के नई कार्यकारिणी में अंतरराष्ट्रीय महामंत्री के पद में नियुक्त किया गया।
श्री श्री 1008 कैलाशानंद महाराज के उत्तराखंड आगमन पर स्वागत समारोह में उपस्थित भक्तजनों ने महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 कैलाशानंद महाराज का फूलमालाओं एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। साथ ही सप्तऋर्षि अखाड़ा परिषद के ऋर्षिवर कृष्ण चंद्र कांडपाल को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए जाने पर उपस्थित भक्तजनों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
महामंडलेश्वर ने नई जिम्मेदारी के निवर्हन हेतु शीघ्र ही कार्य योजनाओं को प्रारंभ किए जाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि प्रमुख कार्य अखाड़े के अंतर्गत धर्म शास्त्र एवं शस्त्र एवं गुरुकुल पद्धति से शिक्षा हेतु गुरुकुल की स्थापना एंव गौसेवा हेतु गौशालाओं का निर्माण किये जाने के लिए सभी भक्तजनों एवं स्वजनों को साथ लेकर प्रयास किया जाएगा। साथ ही सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार, धर्मांतरण को रोकने, गुरूकुल की संस्कृत की स्थापना नशामुक्ति व धार्मिक आयोजन अनुष्ठान आदि कार्य किये जाने का संकल्प लिया गया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्ण चंद्र कांडपाल ने महामंडलेश्वर के संकल्पों को मूर्तरूप देने का आह्वान किया।



