धारचूला, लिपुलेख तथा तवाघाट सड़क पर अतिवृष्टि, गधेरों का भी बना रौद्र रुप, झूलाघाट व काली नदी भी डरा रही लोगों को
अतिवृष्टि से वैली ब्रिज के बहने से दारमा, व्यास, चौदास घाटी के जुम्मा, स्याकुंरी, गर्गुवा, खेत, सुवा, समुदुंग, पांगला का संपर्क कटा
पिथौरागढ़/धारचूला। धारचूला, लिपुलेख तथा तवाघाट सड़क पर अतिवृष्टि होने से कूलागाड़ में वैली ब्रिज के पास मलवा जमा होने से वहां पर झील बन गई जिस कारण काली नदी के घाटी वाले क्षेत्रों के लिए भी खतरा हो गया है। इस वैली ब्रिज के बहने से दारमा, व्यास, चौदास घाटी के जुम्मा, स्याकुंरी, गर्गुवा, खेत, सुवा, समुदुंग, पांगला का संपर्क कट गया है।
कूलागाड़ के ऊपरी क्षेत्र में भरी बारिश होने से यहां गधेरा उफना गया। कुछ ही देर में वहां चीन सीमा को जोड़ने वाला वैली ब्रिज के पास मलबा जमा हो गया। बोल्डर व मलबा बहकर आने से वहां उसका प्रवाह पूरी तरह से थम गया है। जिससे झील का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी तरह झील बनतीं रही तो काली नदी के किनारे बसे धारचूला, जौलजीबी, बलुवाकोट के साथ ही घाटी वाले क्षेत्रों को नुकसान झेलना पड़ सकता है।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जुम्मा विशन सिंह ने कहा कि कूलागाड़ में भारी मलबा आने से काली नदी का प्रवाह भी प्रभावित हो सकता है। कूलागाड़ में झील बन गई है। उन्होंने सबसे पहले प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी। कहा कि घाटी वाले क्षेत्रों के लोगों को सावधान रहने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि लोग घटनास्थल पर नहीं जा पा रहे हैं। पहाड़ों से बोल्डर आ रहे हैं। घरों में नदी के साथ आ रहे भारी बोल्डरों के साथ ही लगातार हो रही बारिश के कारण लोग डर के साए में रह रहे है। वही प्रशासन की तरफ से लाउडस्पीकर से लोगों को सतर्क किया जा रहा है। नदी किनारे न जाने की चेतावनी जारी की गई है।
पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार भारी बारिश के बाद काली नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ गया है। जिससे नदी किनारे की आबादी दहशत में है। काली नदी झूलाघाट भी लोगों को डरा रही है। यहां भी लोगों को प्रशासन की तरफ से सतर्क रहने को कहा गया है।
सडीएम,धारचूला ने बताया कि एसएसबी से वैली ब्रिज बहने की सूचना मिली थी लेकिन उसके पास भारी मलबा जमा हुआ है। दोनों तरफ से रास्ते बंद हैं। मौके पर टीम भेजी जा रही है। नदी किनारे की आबादी को सतर्क रहने को कहा गया है।