पिथौरागढ़ में धारचूला-तवाघाट NH पर भारी भूस्खलन
![](https://shreekedardarshan.net/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241222-WA01491.jpg)
पिथौरागढ़ में धारचूला-तवाघाट NH पर भारी भूस्खलन
(उत्तराखण्ड)पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के तवाघाट क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर भारी भूस्खलन हुआ है। पहाड़ी दरकने से आए मलबे के कारण यातायात बाधित हो गया है। आवागमन ठप होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं।
पिथौरागढ़ में धारचूला-तवाघाट NH पर भारी भूस्खलन
पिथौरागढ़ जिले के शनिवार को धारचूला-तवाघाट एनएच पर भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन इतना जबरजस्त था कि आस-पास मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। धारचूला-तवाघाट एनएच के चेतुलधार के पास पहाड़ी दरकने से यहां यातायात बाधित हो गया है।
वाहनों की लंबी कतार
नेशनल हाईवे को खोलने के लिए की जा रही कोशिश
भारी मात्रा में मलबा आने के कारण चेतुलधार के पास सड़क बंद हो गई है। भूस्खलन के बाद अब मौके पर नेशनल हाईवे को खोलने का कार्य प्रगति पर है। जिला प्रशासन के अधिकारी और बीआरओ की टीम भी मौके पर मौजूद है।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने कहा कि इस घटना में किसी के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। इसके साथ ही घटना सड़क पर हो रहे कार्यों के चलते हुई है जिसमें कोई नुकसान नहीं हुआ।