बेरीनाग स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी भारी भीड़ – विधायक फकीर राम टम्टा ने किया शुभारम्भ

खबर शेयर करें -

बेरीनाग स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी भारी भीड़ – विधायक फकीर राम टम्टा ने किया शुभारम्भ

पंकज पांडे, वरिष्ठ पत्रकार

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) बेरीनाग में बहुउद्देशीय शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक फकीर राम टम्टा ने किया।

विधायक ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत जनहित से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आयोजित इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा हजारों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड टेस्ट, ईसीजी, एक्स-रे, शुगर और टीबी परीक्षण सहित विभिन्न जांचें की गईं। दो दर्जन जरूरतमंदों को निःशुल्क कान की मशीनें वितरित की गईं, वहीं दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाए गए।

शिविर में आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक विभाग की ओर से भी जांच व परामर्श सेवाएं दी गईं। कुल मिलाकर 2600 से अधिक लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठाया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। समाज कल्याण एवं सहकारिता विभाग की ओर से पात्र लाभार्थियों को चेक और दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर वितरित की गई। शिविर में चार दर्जन लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया।

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख संगीता, नगरपालिका अध्यक्ष हेमा, जिला पंचायत सदस्य ऋतिक पांडे, एसडीएम यशवीर सिंह, तहसीलदार वतन गुप्ता, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, सीएमओ कार्यालय से डॉ. योगेश शर्मा, खंड विकास अधिकारी ललित मोहन गोस्वामी, एसीएमओ डॉ. प्रशांत कौशिक, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles