नगर पंचायत कर्मियो का हुआ स्वास्थ्य परिक्षण, स्वास्थ्य कीट की वितरित

खबर शेयर करें -

नगर पंचायत कर्मियो का हुआ स्वास्थ्य परिक्षण, स्वास्थ्य कीट की वितरित।

केलाखेडा(यू. एस. नगर)। नगर पंचायत केलाखेडा में स्वास्थ्य विभाग ने पर्यावरण मित्रो व सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मौ शफी अंसारी ने स्वास्थ्य टीम का आभार व्यक्त कर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य कीट वितरित की।

नगर पंचायत केलाखेडा के प्रांगण में सफाई कर्मियों, पर्यावरण मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष मौ शफी अंसारी ने बताया कि नगर पंचायत कर्मियों, विशेषकर पर्यावरण मित्रों और सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसका उद्देश्य उनके स्वास्थ्य का मूल्यांकन करना और उन्हें बीमारियों से बचाना है। इन कर्मियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के महत्व पर जोर दिया गया ताकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से कर सकें।

इस अवसर पर डा0 मुन्नी नागर कोटी ने बताया कि सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। परीक्षण में सफाई कर्मियों का रक्तचाप, शुगर, और अन्य शारीरिक परीक्षण किया गया है। विशेष रूप से सफाई कर्मियों की थकान और कार्य से उत्पन्न तनाव का आकलन कर उन्हें उचित परामर्श और आवश्यक दवाएं भी दी गईं। केलाखेडा स्वास्थ्य टीम ने कर्मियों को उनके स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक सलाह दी, जिसमें खानपान, व्यायाम और नियमित स्वास्थ्य जांच का महत्व बताया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डा मुन्नी नागर कोटी,लैब टैकन्शियन अनुराग मेहरा, नर्सिंग अधिकारी ज्योति मौजूद रहे।

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles