एचडीएफसी बैंक व सहगल फाउडेंशन परिवर्तन परियोजना का खण्ड विकास अधिकारी ने किया उद्घाटन

खबर शेयर करें -

बेतालघाट(नैनीताल)। एचडीएफसी बैंक सहगल फाउंडेशन परिवर्तन परियोजना विकासखंड बेतालघाट में स्थापित सिचाई प्रणाली का खण्ड विकास अधिकारी महेश गंगवार द्वारा उद्धघाटन किया गया। इस सिचाई प्रणाली का मुख्य उद्देश्य किसानो को सिचाईहेतु पर्याप्त मात्रा में जल पहुँचाना है। 5 हॉर्स पावर सोलर पंप द्वारा लिफ्ट कर पानी को 15000 लीटर टैंक में एकत कर ग्राम उपभोक्ता समूह द्वारा संचालित किया जाना है।

इस परियोजना के आने से किसानो ने अपनी लगभग 100 नाली भूमि में सब्जी तथा 4० नाली भूमि में हरी मिर्च उगायी है। इस योजना से आने से किसानो की आय में अवश्य वृद्धि होगी। परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि किसानो को नीम तेल, नीम जैविक खाद भी उपलब्ध करायी गयी है। इसके साथ ही परिवर्तन परियोजना द्वारा ड्रिप सिपाई, स्टाकिग अन्य आधुनिक तकनीकी से भी किसानी को अवगत कराया है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles