हल्द्वानी(उत्तराखण्ड)। गौशाला में आग लगने से 12 मवेशी व सामान जलकर खाक, प्रशासन से मदद की गुहार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी(उत्तराखण्ड)। गौशाला में आग लगने से 12 मवेशी व सामान जलकर खाक, प्रशासन से मदद की गुहार

हल्द्वानी। चोरगलिया क्षेत्र के रैखालखत्ता गांव में देर रात आग लगने की दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव निवासी गोपाल बिष्ट के घर में बनी गौशाला में अचानक आग लग गई, जिसमें दो गाय, दो बैल और आठ बकरियां समेत खाने-पीने का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना लगभग देर रात 2:00 से 3:00 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे गौशाला के साथ-साथ पास के किचन में रखा सारा सामान भी जल गया।घटना के बाद पीड़ित गोपाल बिष्ट ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है।

इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है। प्रशासन की ओर से जल्द ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।इस घटना से पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles