हल्द्वानी – रामनगर स्टेट हाइवे बंद, बरसाती सीजन में तीसरी बार टूटी सड़क, बह भी गई
हल्द्वानी। चकलुआ में सड़क का बड़ा हिस्सा टूट कर पानी के तेज बहाव में बहने से हल्द्वानी- रामनगर स्टेट हाइवे फिर हुआ बंद
पुलिस ने हाइवे से बंद किया यातयात, यात्रियों को हो रही भारी दिक्कतें, यह स्टेट हाइवे हल्द्वानी को रामनगर/देहरादून से जोड़ता है।
सड़क के दोनों तरफ तैनात की गई पुलिस फोर्स
बरसात के सीजन में तीसरा बार टूटा इस सड़क का हिस्सा