हल्द्वानी। शहर स्थित नया बाजार बैग की दुकान में लगी आग, गांधी आश्रम सहित चार दुकानें जलकर हुई खाक
हल्द्वानी। शहर स्थित नया बाजार बैग की दुकान में लगी आग, गांधी आश्रम सहित चार दुकानें जलकर हुई खाक
हल्द्वानी। रविवार देर शाम शहर स्थित नया बाजार में बैग की दुकान में अचानक लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही समय में उसने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग शाम करीब 8.00 बजे एक दुकान में दिखाई दी। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और कई दुकानों में फैल गई। बाजार में मौजूद लोग घबराकर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब 9.00 बजे मौके पर पहुंची। इस देरी के चलते दो दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं और अन्य दुकान भी आग की चपेट में आ गई थी।