हल्दूचौड़ (नैनीताल)। लम्बे समय से पक्की सड़क से वंचित हैं परमा गाँव के गली नम्बर 7 के वासिन्दे, जनप्रतिनिधियों/विभागीय अधिकारियों के चक्कर काटते रह गए, कच्ची सड़क का पक्का आश्वासन……

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़ (नैनीताल)। लम्बे समय से पक्की सड़क से वंचित हैं परमा गाँव के गली नम्बर 7 के वासिन्दे, जनप्रतिनिधियों/विभागीय अधिकारियों के चक्कर काटते रह गए, कच्ची सड़क का पक्का आश्वासन……

पक्की सड़क निर्माण की मॉग को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट को सौंप चुके हैं पहले भी पत्र

पी डब्लु डी द्वारा स्थलीय निरीक्षण व नाप-जोख के बावजूद नहीं हुई कोई प्रगति

हल्दूचौड़ ( नैनीताल ), समीपवर्ती परमा गॉव के गली नम्बर 7 के वासिन्दे आज पक्की सड़क के निर्माण की मॉग को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट से उनके आवास पर मिले और विधायक को एक पत्र सौंप कर जल्द से जल्द पक्की सड़क निर्माण कराने का अनुरोध किया गया। पत्र पर हल्दूचौड़ दीना की ग्राम प्रधान हेमा जोशी द्वारा भी पक्की सड़क निर्माण के बाबत संस्तुति की गयी थी।
गॉव के गली नम्बर सात निवासी केवलानन्द जोशी ने विधायक को पत्र सौंपते हुए कहा कि गली नम्बर 7 में 250 मीटर लम्बी और 16 फुट चौड़ी पक्की सड़क बनाये जाने को लेकर यहाँ के लोग लम्बे समय से मॉग करते आ रहे हैं, लेकिन आश्वासनों के बाद भी उक्त गली के 8 परिवार आज तक पक्की सड़क से वंचित हैं। बरसात के दिनों में इस कच्ची सड़क से आवाजाही में स्कूली बच्चों से लेकर क्षेत्र वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इस परेशानी को लेकर ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय विधायक सहित लोनिवि के अधिकारियों को पत्र से लेकर मौखिक कई बार अवगत कराया जा चुका लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ भी नहीं हाथ आया।

श्री केवलानंद जोशी वर्तमान में देश की रक्षा को छत्तीसगढ़ में सेवा दे रहे हैं, विडंबना देखिए सेना का जवान सड़क सुविधा को सड़क नापते हुए राजनेताओं/अधिकारियों के द्वार खटखटा रहे हैं।

श्री जोशी का कहना है जब भी वो सेना अवकाश पर अपने घर आते हैं, अपने घर कम जनप्रतिनिधियों के घर और संबंधित विभाग के चक्कर ज्यादा लगाते हैं।

श्री केवलानन्द जोशी ने विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट को अवगत कराया कि यद्यपि पूर्व में तत्कालीन विधायक के समक्ष भी माँग पत्र प्रस्तुत किया गया था और विधायक द्वारा अपनी टिप्पणी के साथ पत्र पी डब्लु डी विभाग को भिजवा दिया गया। तब विधायक की संस्तुति पर विभागीय अधिकारियों द्वारा गली नम्बर 7 का स्थलीय निरीक्षण और पूरी नाप- जोख भी कर ली गयी थी।
केवलानन्द जोशी ने आगे कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा जल्द ही पक्की सड़क बनाने का आश्वासन भी दिया गया, परन्तु इस दिशा में आज तक कोई भी सार्थक प्रगति नहीं हुई।

श्री जोशी ने विधायक से अनुरोध करते हुए कहा कि परमा गॉव के गली नम्बर 7 के निवासियों की इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए अविलम्ब पक्की सड़क का निर्माण सुनिश्चित करायें और लोगों को राहत दिलायें ।
इस पर विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने श्री जोशी को जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने का भरोसा दिलाया ।
पत्र में केवलानन्द जोशी के अलावा मंजू देवी, भगवती देवी, हरीशचन्द्र तथा हेमा देवी के भी हस्ताक्षर थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles