गुरु जी ने पावन राप्ती नदी के तट पर भी माई की पूजा अर्चना

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश जिला श्रावस्ती मुख्यालय से लगभग 9 किलोमीटर दूर गांव में सौम्य माता मंदिर में आज सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी के नेतृत्व जगत जननी मां बगलामुखी का हवन लोकमंगल की कामना के लिए विधि विधान के साथ संपन्न हुआ l जिससे आसपास का पूरा क्षेत्र मां पीतांबरा के मंत्रों की सुगंध महक उठा l आपकी जानकारी के लिए बता दें लगभग 5 घंटे लगातार यह हवन हुआ l

उसके बाद गुरु जी ने पावन राप्ती नदी के तट पर भी माई की पूजा अर्चना की l उनके द्वारा लोकमंगल की कामना भी की गई l इस को चमत्कार कहें यह इत्तेफाक की हवन की अग्नि कई फीट ऊपर तक मां की आकृति में होती चली गई l गुरु जी ने बताया कि आदिकाल से ही मां इस मंदिर में विराजती है l निसंतान लोगों पर मां की विशेष कृपा बरसती है l मां की कृपा से भक्तों की दिल की इच्छा पूरी होती है l आसपास के पूरे क्षेत्र से भक्त यहां पूरे साल भर माथा टेकने आते रहते है l इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव , हृदेश यादव एवं अन्य भक्त उपस्थित रहे l

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles