दुर्गम पहाड़ों में अल्प वेतन में कार्य करने को मजबूर हैं अतिथि शिक्षक

चमोली(गोपेश्वर)। वेतनमान में विसंगतियों को लेकर जनपद चमोली के अतिथि शिक्षकों ने की मुख्य शिक्षा अधिकारी से वार्ता
दुर्गम पहाड़ों में अल्प वेतन में कार्य करने को मजबूर हैं अतिथि शिक्षक।
वीओ: जनपद चमोली के विभिन्न ब्लॉकों के अतिथि शिक्षकों द्वारा शीतकालीन एवम् ग्रीष्मकालीन माह के वेतन न दिए जाने को लेकर जनपद चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी से वार्ता एवम् शिष्टाचार भेंट की जिसमें कि सड़क खराब होने के बावजूद लगभग 215 अतिथि शिक्षकों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर 22 जुलाई 2024 के शासनादेश के अनुसार जनपद के अतिथि शिक्षकों को शीतकाल एवम् ग्रीष्मकाल में ऑनलाइन शिक्षण कार्य के वेतन की मांग की जिसमें कि मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों को आदेश प्रस्ताव पारित किया गया व वेतनमान दिए जाने का आश्वासन दिया गया।।इस मौके पर जनपद के अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारी समेत शिक्षक मौजुद थे।

