सिडकुल फैक्ट्री से लौट रहे थे बिंदुखत्ता निवासी गोविंद की आवारा गोवंश से टकराने से मौत


सिडकुल फैक्ट्री से लौट रहे थे बिंदुखत्ता निवासी गोविंद की आवारा गोवंश से टकराने से मौत
लालकुआं/रुद्रपुर। सिडकुल स्थित प्लाई फैक्ट्री से अपने घर शास्त्री नगर, बिंदुखत्ता लौट रहे गोविंद सिंह बिष्ट (42), पुत्र स्वर्गीय राम सिंह का बीती रात आवारा गोवंश टकराने के बाद निधन हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब वे ड्यूटी पूरी कर सिडकुल स्थित शिरडी प्लाई फैक्ट्री से अपने घर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, गोविंद सिंह बिष्ट रात्रि लगभग 10:30 बजे अपनी स्कूटी यूके04केए -6352 से घर की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे पंतनगर, दिनेशपुर-हल्द्वानी ओवरब्रिज पर चढ़े, अचानक सामने एक आवारा गोवंश आ गया, जिससे स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया। जिसकी टक्कर वह स्कूटी से उछलकर सड़क किनारे बने लोहे के एंगलों में जा गिरे।
हादसे को देख राहगीरों ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अवस्था में गोविंद सिंह को रुद्रपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



