लाखों शहादतों के बाद मिली तिरंगा लहराने की आजादी, राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ ने निकाली तिरंगा रैली

खबर शेयर करें -

लाखों शहादतों के बाद मिली तिरंगा लहराने की आजादी

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ ने निकाली तिरंगा रैली

रामगढ़/नैनीताल। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ नैनीताल ने तिरंगा यात्रा के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया। तिरंगा रैली राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ से प्रारंभ होकर तल्लारामगढ़ होते हुए बाजार क्षेत्र के बीच से आकर वापस राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में संपन्न हुई। रैली को प्रभारी प्राचार्य डॉ. संध्या गढ़कोटी ने महाविद्यालय परिसर से रवाना किया गया।

उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को तिरंगे का मान सम्मान दिल की गहराइयों से करना चाहिए। यह तिरंगा लहराने का अधिकार और स्वतंत्रता लाखों शहादतों के बाद प्राप्त हुई है। हम सब का यह दायित्व बन जाता है कि हम मन से वचन से और कर्म से इनका सम्मान करें। शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे शहीदों की शहादत को नमन करें और उन शहादतों के बारे में आम समाज को आने, वाली पीढ़ी को बताएं, ताकि सबको यह पता चल सके किआजादी कितनी महत्वपूर्ण और कितने त्याग के फलस्वरूप प्राप्त हुई है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरिश्चंद्र जोशी के ने किया। रैली में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, देशभक्ति नारे और भारत माता की जय के नारों से पूरे रामगढ़ को गुंजायमान कर दिया।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles