युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कई विभागों में हजारों पदों पर आई भर्ती

खबर शेयर करें -

युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कई विभागों में हजारों पदों पर आई भर्ती

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह समय बेहद खास हो सकता है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल समेत देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों और विभागों में हजारों पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। शिक्षकों से लेकर टेक्निकल और मेडिकल फील्ड तक विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आइए जानते हैं किन विभागों में कितनी रिक्तियां हैं और कब तक करें आवेदन।

प्राथमिक शिक्षक चयन पात्रता परीक्षा 2025 – MP कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल

कुल पद: 13,089

योग्यता: 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा व अन्य निर्धारित पात्रताएं

आवेदन की अंतिम तिथि: 01 अगस्त, 2025

आवेदन करें: esb.mp.gov.in

🧪 सीसीआरएएस (आयुष मंत्रालय) में 394 पद

पद: रिसर्च ऑफिसर, स्टाफ नर्स व अन्य

योग्यता: B.Sc, M.Sc व अन्य संबंधित डिग्रियां

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अगस्त, 2025

आवेदन करें: ccras.nic.in

🛢️ एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी में 131 पद

पद: असिस्टेंट ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर आदि

योग्यता: ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन

आवेदन की अंतिम तिथि: 10 अगस्त, 2025

आवेदन करें: hrrl.in

⚙️ भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में 515 पद

पद: इलेक्ट्रीशियन, फिटर, आदि

आयु सीमा: 27, 30 और 32 वर्ष तक

आवेदन की अंतिम तिथि: 12 अगस्त, 2025

आवेदन करें: bhel.com

🚢 हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में 47 पद

पद: मैनेजर, डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर व अन्य

वेतनमान: ₹60,000 से ₹1,80,000 प्रतिमाह

आवेदन की अंतिम तिथि: 09 अगस्त, 2025

आवेदन करें: hslvizag.in

💧 राष्ट्रीय जल अभिकरण (NWDA) में 13 पद

पद: अधीक्षण अभियंता व अन्य

वेतनमान: ₹67,700 से ₹2,09,200 प्रतिमाह

आवेदन की अंतिम तिथि: 29 जुलाई, 2025

आवेदन करें: nwda.gov.in

🐟 भारतीय मात्स्यिकी सर्वेक्षण (FSI)

पद: स्लिपवे वर्कर ग्रेड-II, वेल्डर

आवेदन की अंतिम तिथि: 15 सितंबर, 2025

आवेदन करें: fsi.gov.in

🌾 भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI)

पद: फील्ड सहायक

आवेदन की अंतिम तिथि: 05 अगस्त, 2025

आवेदन करें: iari.res.in

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles