यूटीईटी 2025: शिक्षक बनने का गोल्डन मौका, ऑनलाइन आवेदन तिथि 5 अगस्त तक

खबर शेयर करें -

यूटीईटी 2025: शिक्षक बनने का गोल्डन मौका, ऑनलाइन आवेदन तिथि 5 अगस्त तक

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) 2025 प्रथम एवं द्वितीय के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 5 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम अर्हता तय की गई है। इसके तहत प्राथमिक (कक्षा 1-5) एवं उच्च प्राथमिक (कक्षा 6-8) विद्यालयों में नियुक्ति के लिए शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अर्हता के साथ यूटीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

यूटीईटी प्रथम उन अभ्यर्थियों के लिए है जो प्राथमिक स्तर पर (कक्षा 1 से 5 तक) पढ़ाना चाहते हैं, जबकि यूटीईटी द्वितीय उन अभ्यर्थियों के लिए है जो उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 तक) में अध्यापन करना चाहते हैं।

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। अभ्यर्थी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। परिषद ने स्पष्ट किया है कि 5 अगस्त के बाद आवेदन फॉर्म या परीक्षा शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 5 अगस्त 2025

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 5 अगस्त 2025

कौन कर सकता है आवेदन?

जिन अभ्यर्थियों ने प्राथमिक या उच्च प्राथमिक स्तर के लिए NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण प्रशिक्षण कोर्स किया है, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

विस्तृत अर्हता और नियमों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक विज्ञापन देखें।

कैसे करें आवेदन?

1. UBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

2. यूटीईटी 2025 लिंक पर क्लिक करें।

3. आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

4. ऑनलाइन फीस जमा करें।

5. आवेदन सबमिट कर उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles