जीआईसी दूनागिरी ने जीती ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता

खबर शेयर करें -

जीआईसी दूनागिरी ने जीती ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता

द्वाराहाट(अल्मोड़ा)। समग्र शिक्षा अभियान के तहत विज्ञान और गणित को रुचिकर बनाने के उद्देश्य से यहां ब्लॉक संसाधन केंद्र, द्वाराहाट में कक्षा 9 से 12 के बच्चों की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ शिक्षाविद और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शंकर दत्त तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि जागृत कर उनकी सोच को वैज्ञानिक बनाते हैं। क्विज प्रतियोगिता में समान्य विज्ञान और गणित के प्रश्नों के लिखित, ओरल, रैपिड फायर, ऑडियो विजुअल राउंड हुए। प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज दूनागिरी की चंद्रा, सपना, योगिता और गौरव की टीम ने बाजी मारी। जबकि राजकीय इंटर कालेज असगोली के आदित्य, कृष्णा, रुचि और हिमानी की टीम उपविजेता रही।

राजकीय कन्या इंटर कालेज द्वाराहाट के भूमिका, भूमिका आर्य, खुशबू और अक्शा की टीम तृतीय स्थान पर रही। संचालन दीपक पाण्डेय द्वारा किया गया जबकि किरन बिष्ट, दीक्षा जोशी, प्रीती राना, रश्मि अधिकारी ने निर्णायक और स्कोरर के रूप में सहयोग किया। कार्यक्रम समन्वयक दीपक पाण्डेय ने बताया कि जीआईसी दूनागिरी की टीम आगामी जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विकासखंड द्वाराहाट का प्रतिनिधित्व करेगी।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles