गौचर (chamoli) uttrakhand। माहौल को बिगड़ता देख पुलिस ने गौचर में लगाई धारा 163

कर्णप्रयाग(गौचर) जनपद चमोली
उत्तराखंड
गौचर में धर्म विशेष के व्यक्ति ने की व्यापारी से मारपीट
मारपीट के बाद हुआ बवाल
व्यापार संघ ने बाजार बन्द कर किया पुलिस चौकी में हंगामा
हिन्दूवादी संगठन के लोगो ने गौचर बाजार में निकली रैली
चमोली जिले से भारी पुलिस फोर्स पहुंची गौचर
पुलिस ने फ्लैग मार्च किया
माहौल को बिगड़ता देख पुलिस ने गौचर में लगाई धारा 163
गौचर (चमोली)
उत्तराखंड
15 अक्टूबर, 2024
गौचर में दो धर्मों के लोगो के बीच आज हुई घटना में पीड़ित कैलाश बिष्ट की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
धर्म विशेष के रिजवान, सलमान, और आरिफ सहित 70, 80 अन्य लोगो कें खिलाफ़ हुआ मामला दर्ज
गाली गलौच, मारपीट, और बलवा के आरोप में पीड़ित की तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 115(2) 191(2)और 352 के तहत मुकदमा दर्ज
गौचर में हुई इस घटना के बाद अभी तक बाजार बंद
गौचर नगर में तनाव बना हुआ है
भारी पुलिस फ़ोर्स मोजूद




