बजट चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का पुलिंदा, युवाओं के लिए बजट में झुनझुना थमाया गया है – गणेश उपाध्याय
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ गणेश उपाध्याय ने बजट को पूरी तरह निराशाजनक बताते हुए कहा कि बजट चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का पुलिंदा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में न तो न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी दी गई है, न कर्ज़ से राहत की कोई योजना है, और न ही डीजल, कीटनाशक दवाइयों या खाद की कीमतें घटाने की कोई बात की गई है।
उनका कहना है कि बजट में केवल बातें की गई हैं, कार्यान्वयन की कोई ठोस योजना नहीं है। युवाओं के लिए बजट में झुनझुना थमाया गया है। बजट में न तो टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई गई है, न ही कोई अन्य राहत प्रदान की गई है।