यहां हो रहा पेट में होने वाले रेबीज का निःशुल्क टीकाकरण

खबर शेयर करें -

यहां हो रहा पेट में होने वाले रेबीज का निःशुल्क टीकाकरण

हल्द्वानी। डॉगी, बिल्ली सहित अन्य जानवरों में प्रायः बरसात के मौसम में संक्रामक रोग उत्पन्न होने लगते हैं। जिनका निःशुल्क टीकाकरण शिविर डॉ. कीर्ति पंत तिवाड़ी आयोजित किया जा रहा है।

पेट प्रेमियों के लिए यहां कैनाल रोड, शेखरनगर स्थित के.एन. एनिमल केयर द्वारा डॉ. कीर्ति पंत तिवारी के नेतृत्व में कुत्तों तथा बिल्लियों में होने वाली संक्रामक बीमारी रेबीज का निःशुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें निःशुल्क टीकाकरण, परामर्श एवं पशु आहार वितरित किये गये। साथ ही गाँव-भरों को भी पेट की कीड़ों की दवाई निःशुल्क वितरित की गई। उक्त शिविर में लगभग 20 पशुओं में रेबीज का निःशुल्क टीकाकरण किया गया।

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles