नरेंद्र सहित देश के चार किसान केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा सम्मानित

खबर शेयर करें -

नरेंद्र सहित देश के चार किसान केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा सम्मानित

हल्द्वानी- जागरण एग्री पंचायत समिट एंड अवार्ड्स राजधानी दिल्ली में एक भव्य समारोह का आयोजन कृषि की दशा एवं दिशा में आ रहे परिवर्तनों एवं कृषि को उद्योग की ओर बढ़ने के उद्देश्य किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री अपने अध्यक्ष से संबोधन में किसानों को अन्नदाता के साथ ही जीवनदाता भी बताया और कहा कि जो कृषि मंत्री होकर किसानों के खेतों तक न पहुंचे वह कृषि मंत्री किस बात का मैं किसानों के खेत खलिहानों तक पहुंचाने का वादा करता हूं।

उन्होंने केंद्र सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि आजादी के बाद लाल किले की प्राचीर से किसानों की बात करने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं किसानों को आगे बढ़कर उन योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए संकल्पित होना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड में चलाई जा रही है विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए कृषि को मुनाफे का सौदा बताया। साथ ही छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ को चावल का कटोरा बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का सर्वाधिक मूल्य दे रहे हैं।

एक और राष्ट्रीय सम्मान लेकर लौटे किसान नरेंद्र मेहरा

इस भव्य समारोह में देश के कर किसानों को विभिन्न श्रेणियां में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कृषि कार्यों के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। इस क्रम में उत्तराखंड से नरेंद्र सिंह मेहरा को कृषि के क्षेत्र में विभिन्न प्रयोगों और नवाचारों के लिए चयनित किया गया था।
राजस्थान से सादुला राम चौधरी को खजूर की खेती के लिए चयनित किया गया था उनके द्वारा विभिन्न प्रकार की खजूरों की खेती की जाती है।

महाराष्ट्र से अशोक मनवानी को मोती पालन के लिए चयनित किया गया था उनके द्वारा बनारस विश्वविद्यालय में मोती की खेती की ट्रेनिंग किसानों को दी जाती है
छत्तीसगढ़ के किसान वैभव चावड़ा को ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए सम्मानित किया गया उनके द्वारा छत्तीसगढ़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles