पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरू ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीमती खर्कवाल को ज्ञापन प्रेषित किया, कहा…नर्सिंग स्टाफ के न्याय के लिए सीएम आवास में होगा आंदोलन… देखें वीडियो

Ad
खबर शेयर करें -

पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरू ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीमती खर्कवाल को ज्ञापन प्रेषित किया, कहा…नर्सिंग स्टाफ के न्याय के लिए सीएम आवास में होगा आंदोलन

हल्द्वानी। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन चिकित्सा अधिकारी के कैंप कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें कोरोना काल से लेकर अब तक नर्सिंग स्टाफ द्वारा सेवाएं देने के बाद उन्हें निकाल दिया गया।

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि कोरोना काल जैसे संकट के समय अपनी जान पर खेल कर सुशीला तिवारी नर्सिंग स्टाफ ने बेहतरीन सेवाएं देने का काम किया लेकिन सरकार ने उन्हें लगभग दो माह पहले उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जो की न्याय पूर्ण नहीं है। उक्त नर्सिंग स्टाफ की मांगों को लेकर 29 -04- 2025 को एक प्रतिनिधि मंडल पनेरु के नेतृत्व में सर्किट हाउस काठगोदाम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मिला था। जिसमें मंत्री द्वारा समायोजित करने की सहमति देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। लेकिन आज लगभग 20 दिन बीच जाने के बाद भी उक्त नर्सिंग स्टाफ को नियुक्ति नहीं मिल पाई है।

जिस कारण आज का धरना प्रदर्शन किया गया था धरना स्थल से पनेरु ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर सयाना से दूरभाष पर बात कर मंत्री जी के आदेशों का पालन करने का निवेदन किया तथा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीमती खर्कवाल को ज्ञापन प्रेषित किया इसके बाद पनेरु के नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ ने राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉक्टर अरुण जोशी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर आली से विस्तार पूर्वक बैठक कर चर्चा की तथा उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया जिस पर सभी अधिकारियों ने एक सप्ताह में नियुक्ति देने का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करवाया ।पनेरु ने कहा कि अगर एक सप्ताह में नर्सिंग स्टाफ को नियुक्ति नहीं दी गई तो देहरादून में मुख्यमंत्री आवास में धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। आज के धरना प्रदर्शन में समाजसेवी प्रेम जोशी, रेखा, सोनी, बबीता, बिना, अनीता,बबीता, पिंकी,भावना, कल्पना ,चांदनी, नेहा, बबली, प्रतिभा, पूजा ,नितेश ,जीशान सहित दर्जनों नर्सिंग स्टाफ के लोग मौजूद थे

Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles