कुमाऊं मण्डल के राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यालय पीलीकोठी, हल्द्वानी का पूर्व रक्षा राज्य मंत्री, सांसद अजय भट्ट ने किया उद्घाटन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यालय का उद्घाटन पीलीकोठी हल्द्वानी में पूर्व रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट द्वारा किया गया। इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सरकार एवं प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सरकार द्वारा महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं संवेदनशील स्थलों, बालिका विद्यालयों के समीप नियमित चैकिंग एवं असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए गये हैं।

श्री भट्ट ने कहा उत्तराखंड में सभी जिलाधिकारियों जनपदों में लगातार मानिटिरिंग किये जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में कुमाऊं मण्डल के राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यालय की हल्द्वानी के पीलीकोठी में स्थापना की गयी है।इस दौरान वर्तमान पार्षद नगर निगम हल्द्वानी एवं सैनिक प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक गोविंद सिंह बरती मौजूद रहे।

संस्कृतिक कार्यक्रमों में डीएवी स्कूल की शिक्षिका दीघा जोशी के नेतृत्व में रंगारंग कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन उत्तराखंड के लोक गायक पवन सिंह कार्की द्वारा किया गया। सांसद अजय भट्ट द्वारा कार्यालय हेतु सहयोग का पूर्ण आश्वासन देते हुए कार्यालय के कार्यों और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।

इस दौरान समस्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गयी कि वह पूरी तन्मयता एवं ईमानदारी से मानव अधिकार के पालन हेतु प्रतिबद्ध रहकर निस्वार्थ कार्य करेंगे। किसी भी जरुरतमंद महिला, बच्चों, बुजुर्गों का शोषण नहीं होने देंगे। साथ यदि कोई भी महिला या बच्चे या अन्य कोई भी पुरुषों के द्वारा कार्यालय को प्रेषित शिकायत पर गम्भीरता से कार्य किया जायेगा तथा मानव अधिकारों की सुरक्षा के लिए तुरंत सहयोग एवं कार्यवाही की जायेगी। यदि मानव अधिकार का उल्लंघन होगा तो वहां पर मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो उपस्थित रहेगा।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो कार्यालय पीली कोठी हल्द्वानी के अध्यक्ष सौरभ चंद्र जोशी और साथ ही अन्य कर्मचारी अजय डंगवाल, दीपक नेगी, नवीन जोशी, पंकज कुमार पांडे, प्रीति जोशी, दिनेश सांगेला सहित समस्त कर्मचारी मौजूद थे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles