पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने दन्या आरासलपाड़ मोटर मार्ग पर घटिया डामरीकरण का लगाया आरोप

Ad
खबर शेयर करें -

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने दन्या आरासलपाड़ मोटर मार्ग पर घटिया डामरीकरण का लगाया आरोप

दन्या(अल्मोड़ा): दन्या आरासलपाड़ मोटर मार्ग के 28 किलोमीटर हिस्से पर घटिया डामरीकरण का पूर्व विधानसभा गोविंद सिंह कुंजवाल ने निरीक्षण किया, उन्होंने इसे सरकारी धन का दुरुपयोग बताते हुए कहा कि डामरीकरण सीधे मिट्टी के ऊपर किया गया जो कि मानकों के अनुरूप है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कुछ दिनों पूर्व पीपली मोटर मार्ग, दन्या आरासलपड़,भनोली समेत अन्य सड़कों के पीएमजीएसवाई द्वारा पुनर्निर्माण में घटिया और गुणवत्ता विहीन कार्य होने का आरोप लगाया उन्होंने लोक निर्माण के मुख्य अभियंता कुमाऊ ने पीपली सड़क निर्माण का कार्य का निरीक्षण भी किया निरीक्षण के दौरान घटिया काम होने की पुष्टि भी हुई लेकिन अब तक ना तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही हुई और नहीं मानकों के मुताबिक काम की गुणवत्ता में सुधार हुआ रविवार को गोविंद सिंह कुंजवाल आरा सलपाड़ सड़क का निरीक्षण किया कुंजवाल ने बताया कि जनता को साथ लेकर अब तक हुए डामरीकरण का तीन अलग-अलग स्थान पर निरीक्षण किया कुंजवाल ने बताया कि तीनों जगह ठेकेदार ने धूल मिट्टी हटाए बगैर डामर की परत बिछा दी गई है,कार्य में मानक का ध्यान नहीं रखा गया इसके लिए ठेकेदार और संबंधित अधिकारी जिम्मेदार हैं, उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को लेकर कितनी गंभीर है इसका जीता जागता सबूत जागेश्वर विधानसभा की इन तीनों सड़कों में देखने को मिल रहा है लेकिन दोषियों पर कार्यवाही नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं में घोटाले और गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस लगातार लोकतांत्रिक तरीके से उजागर कर रही है पर सरकार जनता के धन का खुला लूट मचा रही है,कुंजवाल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन से आरोपों पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की तो इस मामले को लेकर न्यायालय में जाएंगे निरीक्षण के दौरान कुंजवाल के साथ पूरन सिंह बिष्ट,हरीश जोशी,नंदा वल्लभ, दिनेश जोशी, कुन्दन सिंह,हरीश जोशी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles