श्रमजीवी का गठन… जनक भाटिया बने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जगमोहन सेमवाल, महामंत्री बने गौरव ठाकुर।


श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पौड़ी जनपद की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
कोटद्वार। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रदेश महामंत्री विश्व जीत सिंह नेगी के निर्देशानुसार एव चुनाव अधिकारी उमेद सिंह रावत की देख रेख में आज की श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की पौड़ी जनपद इकाई का गठन कर लिया गया है। गुरुवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से जनक भाटिया को अध्यक्ष चुना गया, जबकि जगमोहन सेमवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
गुरुवार को आयोजित बैठक में सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निवार्चन हुआ। कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकार उम्मेद सिंह रावत व अजय सरल को संरक्षक बनाया गया है,वहीं जनक भाटिया को अध्यक्ष, पत्रकार जगमोहन सेमवाल को ज़िला उपाध्यक्ष, गौरव ठाकुर को महामंत्री, अजय वर्मा को कोषाध्यक्ष, व अंजना गोयल को संयुक्त सचिव बनाया गया है ।
कार्यकारिणी सदस्यों में विकास वर्मा, रवि डुकलान, देवेन्द्र चौहान, दीपक जखमोला, विनय कैंथोला, अनन्त पोखरियाल को शामिल किया गया है। तय किया गया कि संगठन पत्रकारों के हितों की लड़ाई में अग्रणी रहेगा। इस अवसर पर पुष्कर सिंह पंवार, विकास गौड, सुदेश कोटनाला, कुंवर चौधरी, गौरव गोदियाल, सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे ।


