चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते 02 युवकों पर हुई चालानी कार्रवाई

खबर शेयर करें -

स्टंटबाजी करने वाले युवकों का नैनीताल पुलिस लगातार सिखा रही सबक

सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं

चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते 02 युवकों पर हुई चालानी

यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 296 चालकों पर हुई कार्यवाही, 08 वाहन सीज, 11 चालकों के DL निरस्तीकरण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं स्टंट करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा कल दिनांक 03/07/25 को वाहन चैकिंग के दौरान 296 वाहन चालकों के विरुद्ध नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्यवाही करते हुए 08 वाहन सीज किये गए तथा 11 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए 97,000 रुपये जुर्माना जमा करवाया गया।

सोशल मीडिया पर 02 अलग अलग फ़ोटो/वीडियो वायरल हुए, जिसमें 02 युवकों द्वारा जान जोखिम में डाल कर ज्यूलीकोट रोड में चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते दिखाई दे रहे थे। यह वीडियो आम जनता में गलत संदेश फैलाने वाला एवं कानून की अवहेलना करता हुआ प्रतीत हुआ।

थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा व चौकी प्रभारी ज्यूलीकोट श्याम सिंह बोरा द्वारा उक्त व्यक्तियों का पता लगा कर उमर अब्दुल्ला पुत्र मुनब्बर निवासी मुरादाबाद एवं निखिल कुमार पुत्र महेंद्र कुमार निवासी गेठिया के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई।
पुलिस द्वारा दोनों युवको की काउंसलिंग करते हुए उसे भविष्य में ऐसे कृत्य न करने की सख्त चेतावनी दी गई। युवकों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी गई।

*नैनीताल पुलिस की अपील—
“सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं। नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।”

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles