रानीखेत के चौबटिया में हुई सीजन की पहली बर्फबारी


रानीखेत के चौबटिया में हुई सीजन की पहली बर्फबारी
रानीखेत । पर्यटन नगरी रानीखेत मे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर छावनी क्षेत्र चौबटिया में सीजन की पहली बर्फबारी हुई । कड़ाके की ठंड पड़ने से बाजारों में सन्नाटा छाया रहा ।
कड़ाके की ठंड के कारण बाजार में चहल – पहल कम रही। दूनागिरि , पांडवखोली तथा भटकोट की ऊंची पहाड़ियों में भी हिमपात हुआ। कई दिनों की गुनगुनी धूप के बाद सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और बर्फीली हवाएं चलती रही।
कड़ाके की ठंड के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में रहे। दोपहर होते-होते रानीखेत नगर में हल्की बारिश शुरू हुई । चौबटिया क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हो गई। चौबटिया में मौसम की पहली बर्फबारी के कारण लोग खुश दिखाई दिए। काश्तकार सीजन की इस पहली बर्फबारी से खुश दिखाई दिये।




