श्रीनगर/जखोली में अतिवृष्टि से जगह जगह काश्तकारों का हुआ भारी नुकसान

खबर शेयर करें -

श्रीनगर/जखोली में अतिवृष्टि से जगह जगह काश्तकारों का हुआ भारी नुकसान

श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड जखोली के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से कई जगहों पर भारी नुकसान की सूचना है। कई स्थानों पर तो सड़कों व नहर चाक होने के कारण मल्वा भरने से ग्रामीणों के आवासीय भवनों व खेतों में भारी मल्वा घुसने से भारी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र में कई जगहों पर सड़कों पर मल्वा आने से कई घण्टों यातायात बाधित रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने शासन प्रशासन व सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

शनिवार रात को क्षेत्र में भारी बारिश के कारण लस्तर सिंचाई नहर ग्राम पंचायत कपणियां के पास चाक होने से लोगों के आवासीय भवनों व खेतों में भारी मल्वा भर गया है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली के नवनिर्मित भवन का मल्वा ठेकेदार द्वारा गांव को आने वाले गदेरे में डम्पिंग जोन बनाए जाने से मल्वे ने ग्राम कपणियां के आवासीय भवनों व खेतों को भारी नुकसान पहुंचाया है। वहीं मयाली मुख्य बाजार में सड़क का पुश्ता टुटने से टीकेश्वर रावत के आवासीय मकान को खतरा पैदा हो गया है।

ग्राम प्रधान कपणियां ऋतुराज,आनन्द राणा,प्रताप नेगी,मकान सिंह रावत,दिगपाल नेगी,राजेन्द्र सिंह राणा,सामाजिक कार्यकर्ता धनपाल नेगी,प्रकाश राणा,पुष्कर सिंह रावत,खुशहाल नेगी,प्रवीण नेगी,प्रेम सिंह नेगी,राघव नेगी,प्रदीप राणा,राघव नेगी आदि ने उपजिलाधिकारी जखोली को दिये ज्ञापन में गांव को सुरक्षा प्रदान करने के चलते चाक हुई लस्तर सिंचाई नहर को खोलने व जखोली जीएमवीएन को जाने वाली सड़क के नीचे मुख्य सड़क पर पैराफिट व नाली निर्माण कार्य करने की मांग की है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles