मटीला धूरा प्राथमिक विद्यालय में ‘नो बैग डे’ मनाया, फैब्रिक पेंटिंग का प्रशिक्षण

खबर शेयर करें -

मटीला धूरा प्राथमिक विद्यालय में ‘नो बैग डे’ मनाया, फैब्रिक पेंटिंग का प्रशिक्षण

ताड़ीखेत/मटीलाधूरा। जनपद अल्मोड़ा के दूरस्थ क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीला धूरा, विकासखंड ताड़ीखेत में एक अनूठा आयोजन हुआ। विद्यालय में ‘नो बैग डे’ मनाते हुए छात्रों को एक नए तरह के अनुभव का अवसर दिया गया। इस दिन, छात्रों ने अपनी किताबें और कॉपी घर पर छोड़कर रंगों के साथ खेलने का आनंद लिया।

विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों को फैब्रिक पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए कपड़ों पर अद्भुत चित्र बनाए। रंगों के इस खेल ने बच्चों में काफी उत्साह पैदा किया और उन्होंने अपनी कलात्मक प्रतिभा को निखारा।

स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा, “नो बैग डे’ का उद्देश्य बच्चों को किताबों के बोझ से मुक्त करके उन्हें रचनात्मक गतिविधियों में शामिल करना है। फैब्रिक पेंटिंग जैसी गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles