ऊर्जा कांट्रेक्टरों ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन, मांगों का समाधान न होने पर 15 अक्तूबर से करेंगे कार्य बहिष्कार

खबर शेयर करें -

ऊर्जा कांट्रेक्टरों ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन, मांगों का समाधान न होने पर 15 अक्तूबर से करेंगे कार्य बहिष्कार

हल्द्वानी। मुख्य अभियंता कार्यालय कुमांऊ क्षेत्र काठगोदाम परिसर में ऊर्जा कांट्रेक्टर संघर्ष समिति ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ठेकेदारों ने कहा कि वार्षिक अनुरक्षण एवं परिचालन में कार्यरत कार्मिकों के वेतन की दर 1 अप्रैल 2024 से श्रम अनुभाग द्वारा लागू कर दी गई है, जिसे कुमाऊं में लागू नहीं किया गया है। तत्काल प्रभाव से नई दरों को लागू किया जाए। नईदर के तहत पुराने अनुबंधों का भुगतान किया जाए। वार्षिक अनुरक्षण एवं परिचालन के अनुबंध के बीजकों का भुगतान प्रतिमाह उपनल और स्वयं सहायता समूह की तर्ज पर किया जाए।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्राकलन 10 वर्षों से पूर्व की लेबर दरों से बनाये जा रहे है, जबकि वर्तमान में बाजार लेबर रेट अत्याधिक अधिक हो चुके हैं। अत: नई लेबर दरों को लागू कर प्राकलन बनाया जाए। ठेकेदारों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो 15 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
इस दौरान अध्यक्ष प्रेम जोशी, सचिव ललित सुंगड़ा, उपाध्यक्ष गोपाल भट्ट, कोषाध्यक्ष तरूण भट्ट, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश भट्ट, हरीश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles