सफलता में प्रोफाइल निर्माण की भूमिका पर बल

खबर शेयर करें -

सफलता में प्रोफाइल निर्माण की भूमिका पर बल

हल्द्वानी। शहर की प्रमुख शिक्षण संस्था ट्विन-विन ने एक स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में कौशल प्राप्ति और सफलता में प्रोफ़ाइल निर्माण की केंद्रीय भूमिका पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में ट्विन विन के विशेष पाठ्यक्रम का हिस्सा रहे छात्रों ने अपने उत्कृष्ट योगदान से शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। इस अवसर पर बाल साहित्यकार रवि शंकर शर्मा एवं शिक्षाविद श्रीमती रश्मि शर्मा ने बच्चों को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में नलिन तिवारी, ट्विन विन पाठ्यक्रम के एक प्रतिबद्ध छात्र ने सहभागिता की। उनकी नवीनतम किताब “Rocketing Resilience – A Scientist’s Odyssey” में रहस्य, साहस और नैतिकता के बीच जटिल संतुलन को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है। मात्र 15 वर्ष की आयु में “Novelty of Thoughts” के सह-लेखक के रूप में नलिन ने साहित्यिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वे जे.के. रोलिंग, अमीश त्रिपाठी और अक्षत गुप्ता जैसे लेखकों से प्रेरणा लेते हैं। ट्विन विन में इंटर्नशिप के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन में वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित कई उपलब्धियों ने उन्हें एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व बना दिया है।

इसके अलावा, ट्विन विन पाठ्यक्रम के छात्रों – कृषिव अग्रवाल, इशिता पाठक, मान्या भुराट, प्रद्युत तिवारी, रिया जोशी, शोभित हरिश अमीन, और सुलक्ष पंत – ने मिलकर “A Sprinkle of Possibilities” नामक संकलन लिखी है, जो उनकी अद्भुत कल्पनाशक्ति और लेखन कौशल का प्रमाण है। इस संकलन का विमोचन कार्यक्रम के दौरान किया गया, और ट्विन विन के सीईओ और सह-संस्थापक, वैभव पांडे ने कहा, “यह संकलन केवल कहानियों का संग्रह नहीं है, बल्कि यह हमारे युवाओं की अद्भुत प्रतिभा और उनकी असीम कल्पनाशक्ति का प्रमाण है। हमें यह प्रस्तुत करते हुए बेहद गर्व हो रहा है।”

कार्यक्रम में “The Indian Resolve Magazine” का भी विमोचन किया गया, जिसमें काश्वी अग्रवाल, कृषिव अग्रवाल, देवेना सांगा, अदिति जुयाल, मान्या भुराट, प्रद्युत तिवारी, हृदयान्श बिष्ट और शोभित हरिश अमीन जैसे छात्रों के लेख और विचार शामिल हैं। इसके अलावा, “Yuvaan Radio” का शुभारंभ भी हुआ, जो छात्रों के अनुभवों और विचारों को एक नए मंच पर प्रस्तुत करता है। इसमें काश्वी अग्रवाल, कृषिव अग्रवाल, देवेना सांगा, अदिति जुयाल, मान्या भुराट, प्रद्युत तिवारी, निया अग्रवाल, मानस्वी पाठक, नंदिनी धोनी, इशिता पाठक, सुलक्ष पंत और शोभित हरिश अमीन जैसे बच्चे शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान अंशुल वशिष्ठ, पेशेवर करियर परामर्शक, और मयंक गर्ग, वैदिक गणित विशेषज्ञ, ने ट्विन विन की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान की दूरदर्शी पहलों और छात्रों की उपलब्धियां इसे शैक्षिक उत्कृष्टता का प्रतीक बनाती हैं।
पूर्व टीवी एंकर अपर्णा भट्ट ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह प्रयास नई पीढ़ी की क्षमताओं को निखारने और उन्हें सफलता की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ट्विन विन के कार्यक्रम में, जहाँ छात्रों ने अपनी प्रतिभा और लेखन कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, वहीं ट्विन विन की टीम से, अपर्णा भट्ट, अयाना चौहान, मोहित देवतल्ला, अमृता शाह ,जिज्ञासा कांडपाल और मोनिका कांडपाल ने भी छात्रों की उपलब्धियों पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।
वैभव पांडे ने छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दी और यह बताया कि ट्विन विन छात्रों को सफलता के लिए जरूरी कौशल और ज्ञान प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles