मानश स्कूल के प्रांगण में दुर्गा कार्यक्रम आयोजित

खबर शेयर करें -

मानश स्कूल के प्रांगण में दुर्गा कार्यक्रम

अल्मोड़ा।  नवरात्रि के द्वितीय दिवस ( मां ब्रह्मचारिणी) के रूप में केंद्रीय विद्यालय की छात्रा साक्षी रॉयल कक्षा 4 की छात्रा द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुति की मां की स्तुति की गई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के बाद भजन संध्या में स्थानीय महिलाओं ने अलग-अलग टुकड़ियों बना कर मां के दरबार में भक्ति भाव विभोर होकर आनंदपूर्वक श्रद्धा समर्पण के साथ भजन कीर्तन किया एक से एक बढ़कर सुंदर प्रस्तुत की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री आर सी पंत, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दीपक कांत पांडे और अतिथि के रूप में श्री चंद्रशेखर सिराडी अन्नत बिष्ट, अवनि बिष्ट, अन्नू कुमारी वर्षा मेहता, माही विरोरिया ,उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदय को बैज लगाकर विशिष्ट अतिथि श्री दीपक कांत पांडे जी को बैज लगाकर सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। महा आरती, भजन कीर्तन, पूजा अर्चना ,के बाद प्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम में देवाशीष नेगी, जिला महासचिव भारतीय जनता पार्टी, त्रिलोक रौतेला नगर जिला महामंत्री युवा मोर्चा,भारतीय जनता पार्टी मोहित बिष्ट नगर महामंत्री भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा शिक्षिका श्रीमती दीपिका मानस पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाएं श्रीमती अनीता नेगी कुमारी नीमा बिष्ट ,श्रीमती दीपिका, कुमारी ज्योति डंगवाल, एवं उनके साथियों द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गए कमल कुमार बिष्ट (मुख्य संरक्षक) कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा ने सभी का स्वागत सम्मान कर कार्यक्रम का संचालन किया एवं सभी को धन्यवाद देकर मां दुर्गा देवी माता से प्रार्थना करते हुए मंगल कामना की करने साथ ही प्रार्थना सभी ने मिलकर जगत कल्याण की प्रार्थना की इस बीच श्री भुवन चंद त्रिपाठी (कोषाध्यक्ष) कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा द्वारा भजन कीर्तन एवं संचालन किया गया। मोहल्ले की माताओं बहनों , भाई बन्धु युवा कलाकारों भक्त जनों द्वारा सुंदर भजन कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles