ढूंगाधारा के मानश स्कूल के प्रांगण में दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम

खबर शेयर करें -

ढूंगाधारा के मानश स्कूल के प्रांगण में दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम

ल्मोड़ा।  दुर्गा महोत्सव 2024 में मां स्कंद माता की पूजा अर्चना कर विश्व शांति एवं जन कल्याण की कामना करते हुए सांय कालीन संध्या भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शंकर दत्त पांडे जी सेवानिवृत्त सूचना अधिकारी सूचना विभाग अल्मोड़ा, प्रधानाचार्य बी.डी पांडे अध्यापक, कैलाश तिवारी अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए दुर्गा महोत्सव 2024 के सांस्कृतिक कार्यक्रम के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने अतिथि को बैज लगाकर स्वागत सम्मान किया और त्रिलोक सिंह रौतेला नगर महा मंत्री युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी,एवं मोहित बिष्ट नगर महामंत्री युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी ने अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत सम्मान किया दीपक कांत पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए अनंत बिष्ट योग प्रशिक्षक ताइक्वांडो खेल कोच अथिति को बैज लगाकर स्वागत सम्मान किया।

कार्यक्रम के संयोजक एवं कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ने कार्यक्रम का संचालन किया और सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन कर कार्यक्रम को सहयोग देने एवं भाभी बनाने के लिए सबका आभार प्रकट किया

कार्यक्रम में मानस पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राएं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जिसमें अवनि बिष्ट, अनु कुमारी, माही बिरोरिया ,प्रियांशी पांडे, हेमलता को मंच पर अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया उसके पश्चात दूंगा धारा, पूर्व पोखरखाली मकड़ी मोहल्ला और आसपास के क्षेत्र की सम्मानित महिलाओं ,बहनों बेटियों युवा जनों ने श्रद्धालुओं ने सुंदर भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया पूरे वातावरण को माहौल को भक्तिमय बनाकर सुंदर प्रस्तुति दी और आनंद उठाया और साथ में प्रार्थना कर सभी के लिए मंगल कामना की।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles