दन्या महाविद्यालय भवन नहीं बनने से छात्र छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो

दन्या महाविद्यालय भवन नहीं बनने से छात्र छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन
छात्र-छात्राओं ने फूंका कार्यदायी संस्था मंडी परिषद का पुतला
दन्या (अल्मोड़ा)। दन्या महाविद्यालय को अपना भवन नहीं मिल पाने पर आज छात्र-छात्राओं ने सड़क पर नारेबाजी करते हुए कार्यदायीय संस्था मंडी परिषद का पुतला दहन किया छात्र-छात्राएं का कहना है की तय समय से डेढ़ साल बाद भी भवन नहीं बनने पर कड़ा विरोध जताया छात्रों का कहना है कि हमें 25 साल पुराने अटल उत्कृष्ट विद्यालय के भवन में शिक्षा लेनी पड़ रही है जिन भवनों की स्थिति ठीक नहीं है जिसमें बरसात के दिनों में पानी टपकता रहता है वर्तमान में यहां सात सौ अधिक छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। अपना भवन नहीं होने से छात्रों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही है और न ही सुविधाएं मिल पा रही हैं, छात्र-छात्राओं और क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई जा चुकी है। छात्र अनुराधा गैंडा और गोकुल डसीला ने कहा कि अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई हम सभी छात्र-छात्राएं आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

