28 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

28 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

◆ पुलिस ने बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये आंकी

कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चन्द)। पुलिस व सीआईयू टीम ने चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 28 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत 9 लाख रुपये आंकी गयी है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चैकिंग के दौरान पुलिस व सीआईयू की टीम द्वारा गढवाल फर्नीचर दुकान की गली के निकट एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 28 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत 9 लाख रुपये आंकी गई है ।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र चरण दास निवासी अग्रवाल काम्पलैक्स अम्बाला कैंट (हरियाणा) बताते हुए कहा कि उक्त स्मैक को वह बरेली स्थित गंगापुर चौक के पास एक भाभी नाम की महिला से खरीदकर यहां बेचने के लिए लाया था।
अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार, प्रभारी सीआईयू कमलेश शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमेश कुमार, उपनिरीक्षक राजा राम डोभाल, अपर उपनिरीक्षक (सीआईयू) सुशील कुमार व मुख्य आरक्षी (सीआईयू) उत्तम सिंह चौहान शामिल थे।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles