समाज तोड़ने वाली ताकतों को पहचान कर उन्हें बेनकाब करना होगा: डॉ. शैलेंद्र

खबर शेयर करें -

समाज तोड़ने वाली ताकतों को पहचान कर उन्हें बेनकाब करना होगा: डॉ. शैलेंद्र

– हल्द्वानी में आरएसएस ने किया विशाल एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन

– प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र जी स्वयंसेवकों को किया संबोधित

हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एचएन इंटर कॉलेज में विशाल एकत्रीकरण कार्यक्रम किया। इसमें हल्द्वानी क्षेत्र के 1800 से अधिक स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। आयोजन में स्वयंसेवकों ने दंड, शारीरिक, घोष, नियुद्ध एवं संचलन का सुंदर प्रदर्शन किया। मुख्य वक्ता संघ के प्रांत प्रचारक डाॅ. शैलेंद्र ने कहा कि आरएसएस की 99 वर्षों की साधना का परिणाम है कि फिर से हिंदू समाज स्वयं खड़ा होने लगा है। लेकिन समाज के सामने चुनौतियां भी कम नहीं है। उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठ की वजह से होता जनसंख्या असंतुलन चिंतनीय है। हमें बांग्लादेश, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल आदि स्थानों पर हुई घटनाओं और अत्याचारों से सबक लेने की जरूरत है।
डॉ. शैलेंद्र ने कहा कि आने वाले दिन चुनौती भरे हैं और इनका सामना करना है। अपने आस-पास घट रही छोटी बढ़ी घटनाओं के प्रति सजग रहना होगा, समाज तोड़ने वाली ताकतों को पहचान कर उन्हें बेनकाब करना होगा। इसके लिए हर व्यक्ति को जागृत करना होगा।

उन्होंने कहा कि अपने परिवार तक ही सीमित न रहें, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र का चिंतन करें। साथ ही संपूर्ण हिंदू समाज को साथ लेकर ही ऐसी शक्तियों का सामना करना होगा। आज कुछ देशविरोधी ताकतें भारत विरोधी व हिंदू विरोधी नेरेटिव स्थापित कर रही हैं। ऐसे लोगों को उचित जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने हिंदू धार्मिक यात्राओं, उत्सव व मेलों को मजबूती देने की आवश्यकता पर जोर दिया। सामाजिक समरसता व समाज में अंग्रेजों के समय से स्थापित भेदभाव को समाप्त करना होगा। मंदिर, पानी, श्मशान के संबंध में कई भेदभाव बाकी हैं इन्हें शीघ्र वह समाप्त होना चाहिए।
संघ की शाखाओं व वस्तियों के माध्यम से वंचित समाज तक पहुंचना होगा। कई लोग आज महापुरुषों को भी जाति के रूप में बांटने की कोशिश कर रहे हैं। इस परंपरा को समाप्त करना होगा।

श्रृष्टि के साथ संबंधों का आचरण अपने घर से पानी बचाकर, प्लास्टिक हटाकर व आसपास हरियाली बनाकर कर सकते हैं। शादी की वर्षगांठ में एवं महत्वपूर्ण अवसरों पर एक पौधा लगाने की आदत जीवन में लानी होगी। हमारे जीवन में स्वदेशी का भाव रहे, स्वभाषा का आग्रह रहे, स्वावलंबन बढ़े। वोकल फॉर लोकल सिर्फ बोलने के लिए नहीं बल्कि उसका पालन भी हो। नागरिक अधिकारों की बातें तो हम सभी करते हैं लेकिन हम सब नागरिक कर्तव्य भूल जाते हैं उन्हें याद करने की आवश्यकता है हेलमेट लगाना, रेड लाइट जंप न करना ,बुजुर्गों का आदर करना यह हमारी आदत में आना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संघ की शताब्दी वर्ष तक हमे प्रांत के प्रत्येक गांव तक पहुंचना होगा,जन जन को इस राष्ट्र निर्माण के कार्य से जोड़ना होगा। इस मौके पर प्रांत संघचालक डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट, जिला संघचालक डॉ. नीलंबर भट्ट, नगर संघचालक विवेक कश्यप, प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख भगवान सहाय, प्रांत सहप्रचार प्रमुख डॉ. बृजेश बनकोटी, प्रांत सहबौद्धिक प्रमुख राजेश जोशी, विभाग प्रचारक इंद्रमोहन, जिला प्रचारक जितेंद्र, योगेंद्र, जिला कार्यवाह गोधन सिंह धौनी, नगर कार्यवाह प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles