डीपीएस ने नवीं के छात्र यथार्थ का दूसरे दिन भी नहीं लगा कोई सुराग

Ad
खबर शेयर करें -

डीपीएस ने नवीं के छात्र यथार्थ का दूसरे दिन भी नहीं लगा कोई सुराग

हल्द्वानी। डीपीएस के नौवीं के छात्र यथार्थ का दूसरे दिन भी कुछ पता न लगने के बाद पुलिस ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। परिजनों ने यथार्थ को बंधक बनाए जाने की आशंका जताई है। कोई खास सुराग न लगने के कारण पुलिस ने जांच तेज कर दी है। बता दें कि एक दिन पहले उसकी स्कूटी जीतपुर नेगी के जंगल में जली हुई हालत में मिली थी।

मपुर रोड पर नेक्सा शोरूम के नजदीक महादेव एंक्लेव कॉलोनी के रहने वाले व्यापारी योगेश मिश्रा का बेटा यथार्थ बृहस्पतिवार को परीक्षा देने के लिए स्कूटी से स्कूल गया था। शाम तक न लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू हुई। रात करीब 11 बजे घर से कुछ दूर जंगल में उसकी स्कूटी और किताबें जली हुई मिलीं। हालांकि बैग नहीं मिला। रात को वहां पहुंचे परिजन और पुलिस इन हालात से सकते में आ गए। शुक्रवार सुबह एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी मौके पर पहुंच गए। उनके नेतृत्व में कोतवाली पुलिस छानबीन की।

डॉग स्क्वाड भी नहीं लगा सका कुछ पता: यथार्थ का पता लगाने के लिए अफसरों ने शुक्रवार को डॉग स्क्वाड का भी सहारा लिया। रामपुर रोड से बरेली मार्ग पर जाने वाले रास्ते पर जहां स्कूटी जली मिली, वहीं से स्क्वाड ने जांच शुरू की। खोजी कुत्ते को स्कूटी के आसपास सुंघाया गया। वह पहली बार अर्जुनपुर की तरफ करीब ढाई किमी दूर तक गया। दोबारा में वह मौके से दाहिनी तरफ जंगल में इतनी ही दूरी तक पहुंचा। दोनों तरफ आसपास का क्षेत्र पुलिस ने खंगाला, लेकिन सुराग नहीं मिला।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles