डीएम वंदना ने किया निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश


डीएम वंदना ने किया निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी स्थित देवखड़ी नाला में वन विभाग द्वारा किए जा रहे वायर क्रेट चेक डैम निर्माण, चौपुला नहर कवरिंग, रकसिया नाला के चैनेलाइजेशन कार्य, जीजीआईसी में निर्माणाधीन लाईब्रेरी, फायर सेफ्टी कार्यालय के पास नहर बैरिकेटिंग, गौलापुल एवं अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में गौला नदी पर किये जा रहे भूकटाव रोकथाम कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग द्वारा चौपुला पर कराए जा रहे नहर कवरिंग कार्य के निरिक्षण के दौरान नहर किनारे दुर्घटना से बचाव हेतु सेफ्टी के कार्य मानकानुसार नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को तत्काल निर्माण कार्य के किनारे व्यू कटर लगवाए जाने और मलबा सफाई किये जाने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटना ना हो। उन्होने कहा इसकी मानिटरिंग की जायेगी सेफ्टी कार्य नही पाए जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
देवखड़ी नाले के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को उन्हांने देवखड़ी नाले में दो जेसीबी तैनात करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा मानसून काल चल रहा है, नाले में मलूवा आने पर उसे तत्काल हटाया जाय साथ ही उन्होनें प्रोजेक्ट मैनेजर UUSDA को निर्देश दिये कि देवखड़ी नाले की सुरक्षा दीवार काफी पुरानी हो चुकी है जो कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है मानसून के पश्चात दीवार का पुनर्निर्माण कार्य आरम्भ करवाया जाए । इस दौरान अवगत कराया कि सुरक्षा के मद्देनजर 8 चैकडैम का कार्य पूर्ण हो चुका है बांकी 5 चैकडैम के कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएंगे ।
रकसिया नाले के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नालों के ऊपर जो पुल काफी नीचे है जिसके कारण मानसून में पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ जाता है ऐसे पुलों का चिन्हिकरण का नये बड़े पुल हेतु लोनिवि डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करे।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा रकसिया नाले में लोगों द्वारा कूडा डाला गया था जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि ऐसे लोगो का चिन्हिकरण कर चालान की कार्यवाही की जाए। उन्होंने रकसिया नाले का बचा हुआ जो मलुवा है, उसको भी चैनेलाईज किया जाए साथ ही मानसून काल में जेसीबी को निर्धारित स्थल पर तैनात करने के भी निर्देश दिये ताकि नाले में अत्यधिक मलुवा आने से उसे तत्काल हटाया जा सके।
जिलाधिकारी ने जीजीआईसी हल्द्वानी में बनाई जा रही आधुनिक लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि यह लाईब्रेरी हल्द्वानी के बच्चों के लिए विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी का केंद्र बने, इसका ऐसा निर्माण हो और इसमें कार्यां की गुणवत्ता एवं समयबद्वता में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाय।
उन्हांने कहा लाईब्रेरी अत्याधुनिक हो, ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चे यहां पढ़ने आ सकें। उन्होंने कहा जीजीआईसी में जितने भी भवन खण्डहर हो चुके हैं संयुक्त टीम का गठन कर क्षतिग्रस्त भवनों का ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाए, इस हेतु उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होनें नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि विद्यालय के बाहर खाली पड़ी भूमि पर पार्किंग बनाई जाए इसके लिए लोनिवि, सिंचाई एवं नगर निगम आपस में बैठक कर कार्यदायी संस्था का चयन कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
निरिक्षण के दौरान सुशीला तिवारी तीनपानी बाईपास पर नहर में सेफ्टी हेतु क्रेस बेरियर का कार्य जो काफी धीमी गति से चल रहा था उस पर जिलाधिकारी ने कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा फायर भवन के पास जो बैंड है उसका चौड़ीकरण किया जाए ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने गौलापुल एवं स्टेडियम में भूकटाव के रोकथाम हेतु कराए जा रहे सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गौला पुल लिंक मार्ग हेतु प्रथम फेज की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है, उन्होंने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी सुरक्षात्मक कार्य चल रहे इसमें मजदूरो और मशीनरी की संख्या को बढ़ाया जाय। उन्होंने कहा गौलापुल के नीचे जो ब्लाक बने हैं अधिक पानी आने से बह सकते है इस हेतु तकनीक तौर पर उन्हें आपस में जोड़ा जाना प्रस्तावित है, इस काम को तत्काल पूरा कर लिया जाए, ताकि वह सुरक्षित रहे।
निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी डी.नायक, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी राहुल साह के साथ ही सिंचाई, लोनिवि,यूयूएसडीए,
ब्रिडकुल,एनएचएआई आदि विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न क्षेत्रों के पार्षद उपस्थित रहे।



