उत्तरकाशी: अवैध खनन, भंडारण जैसी शिकायतों पर उपजिलाधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर करवाई सुनिश्चित करें: डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी डॉ. बिष्ट ने खसरा, खतौनी को ऑनलाइन व अपडेशन करने की प्रक्रिया को अविलंब पूरा करने के दिए निर्देश 

उत्तरकाशी(उत्तराखंड)। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्रचलित सर्किल दरों के पुनरीक्षण, खसरा/सजरा, जेड ए एव नॉन जेड ए, खतौनी पुनरीक्षण, निर्विवाद दाखिल खारिज, सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रिया कार्यों की समीक्षा बैठक ली।

जिलाधिकारी द्वारा खसरा, खतौनी को ऑनलाइन व अपडेशन करने की प्रक्रिया को अविलंब पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऑनलाईन खाता खतौनी में अंश–निर्धारण करने की समस्या को पुराने भू अभिलेखों के आधार पर समाधान किया जाए। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद सभी खातों को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया को भी अविलंब पूर्ण करने की हिदायत दी गई।
बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद में सभी जमीनों का ऑनलाइन मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है और अब खातों में अंश निर्धारण की प्रक्रिया को पूरा करने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। यह प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद भूमि संबंधित सभी अभिलेख ऑनलाइन प्राप्त किए जा सकेंगे।

जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सभी उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि भूमि की प्रचलित सर्किल दरों का भी पुनरीक्षण कर दरों को बढ़ाने की आवश्यकता है, उससे संबंधित मामलों पर करवाई की प्रक्रिया शुरू करे।
जिलाधिकारी ने अवैध खनन से संबंधित मामलों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी अवैध खनन, भंडारण जैसी शिकायतों पर उपजिलाधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर करवाई सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला, उप जिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, उप जिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी पुरोला नवाजिश खलीक सहित समस्त तहसीलदार और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles