दिव्य ज्योति कलश यात्रा का किया भव्य स्वागत, कलश यात्रा 11 दिसंबर 2024से 31 मार्च 2025 तक, 16800 लोगों से किया संपर्क 

Ad
खबर शेयर करें -

दिव्य ज्योति कलश यात्रा का किया भव्य स्वागत, कलश यात्रा 11 दिसंबर 2024से 31 मार्च 2025 तक,
16800 लोगों से किया संपर्क 

नैनीताल। परम पूज्य गुरुदेव, वंदनीय माताजी की अखंड साधना का प्रत्यक्ष साक्षी एवं स्वरूप, अखंड दीपक, प्रचंड रूप ले रहा है। श्रद्धेय जीजी एवम श्रद्धेय डॉक्टर साहब द्वारा अखंड दीपक के सामने अभिमंत्रित दिव्य ज्योति कलश, परम आदरणीय डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी के विशेष मार्गदर्शन में आज 31 मार्चं 2025 अठान्बे दिवस नैनीताल जनपद के सभी गांव एवं नगरों का भ्रमण करके दिव्य ज्योति,कलश यात्रा का कार्यक्रम अपनी पूर्णता की ओर पदार्पण कर चुकी है।

जनपद नैनीताल होटल दीना लाज, श्री राम सेवक सभा मल्ली ताल, देवी मंदिर मुख्य बाजार भवाली, माता शीतला देवी मंदिर भवाली, होटल विस्ता भवाली, मेहरगांव, विनायक गोलू देवता मंदिर भीमताल, नाथूपुर लामा चौड, रामनगर लखनपुर चुंगी में दीपयज्ञ एवं कलश पूजन करके दिव्य ज्योति कलश यात्रा की टोली के सभी प्रतिनिधियों ने जनपद नैनीताल के कार्यक्रम का सम्पन्न करने के बाद रात्रि विश्राम रामनगर में श्री हरि ओम भाई साहब के निवास स्थान पर किया। 1अप्रैल से दिव्य ज्योति कलश यात्रा जनपद पौड़ी गढ़वाल को प्रस्थान करेगी।
*विशेष* गायत्री परिवार , स्थानीय परिजनो, स्थानीय लोगों एवं व्यापारिक बंधुओ द्वारा
दिव्य ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। 11 दिसंबर 2024से 31 मार्च 2025 तक
16800 लोगों तक संपर्क किया गया व 5926 घरों में देव स्थापना, 765 गाँव, 31 स्कूल कालेज, एक राजकीय अस्पताल, 8 संस्कार , 95 एक कुंडीय यज्ञ, 177 दीप यज्ञ संपन्न हुए तथा 12 महिला मंडलों का गठन किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles