निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के लिए अधिकारी होंगे जिम्मेवार – जिलाधिकारी
हालिया आपदा से क्षतिग्रस्त हुई जिले की 301 योजनाओं के लिए मिला 403.48 लाख रुपए की मिली मंजूरी।
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के लिए अधिकारी होंगे जिम्मेवार – जिलाधिकारी
चम्पावत। विगत दिनों जनपद में हुई अतिवृष्टि से जनपद की विभिन्न परिसंपत्तियों क्षतिग्रस्त हुई। जिस हेतु उनके पुनर्निर्माण के लिए शासन द्वारा एसडीआरएफ (पुनर्प्राप्ति और पुनर्निर्माण) मद से स्वीकृत विभिन्न योजनाओं की मरम्मत आदि का कार्य किया जा रहा है।
इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि राज्य आपदा मोचन निधि मद अंतर्गत जनपद की कुल 301 योजनाओं हेतु 403.48 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है। जिसमें विकासखंड पाटी की 25 योजनाओं हेतु 34.36 लाख, एनपीसीसी चंपावत की 10 योजनाओं हेतु 44.95 लाख , पीएमजीएसवाई लोहाघाट की 38 योजनाओं हेतु 128.13 लाख, विकासखंड बाराकोट की 8 योजनाओं हेतु 15.35 लाख, विकासखंड चंपावत की 10 योजना हेतु 18.91 लाख, लघु सिंचाई की 44 योजना हेतु 84.37 लाख, विकासखंड लोहाघाट की 02 योजनाओं हेतु 04 लाख, पीएमजीएसवाई चंपावत की 24 योजनाओं हेतु 49.50 लाख, ग्रामीण निर्माण विभाग की 03 योजना हेतु 6.17 लाख, जिला पंचायत की 02 योजना हेतु 2.74 लाख, पेयजल निगम चंपावत की 135 योजना हेतु 15 लाख रुपए की धनराशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
साथ ही जिलाधिकारी ने कहा की आपदा के तहत होने वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण रूप से कार्य किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।