जिलाधिकारी वंदना ने छात्रवृति पोर्टल के संबंध में दिए ये निर्देश

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी वंदना ने दिए छात्रवृति पोर्टल के संबंध में दिए ये निर्देश

नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर छात्रवृत्ति योजनाओं में प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों के शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन समाज कल्याण विभाग के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा किया जाना है।

जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति के भौतिक सत्यापन हेतु जनपद के 64 अधिकारियों को नामित किया गया है। उन्होंने कहा नामित अधिकारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम और दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन का कार्य 10 फरवरी 2025 से पूर्व किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होने बताया कि भौतिक सत्यापन में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र,गत वर्ष उत्तीर्ण परीक्षा प्रमाण पत्र, आधार, बैंक खाता संख्या संबंधित संस्था में संचालित कोर्स की मान्यता, सम्बद्धाता और कोर्स हेतु निर्धारित फीस स्ट्रैक्चर आदि सूचनाओं एवं छात्र छात्राओं का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। इसके पश्चात पात्र छात्र-छात्राओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति, शिक्षण शुल्क धनराशि के भुगतान की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शासनादेशानुसार छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्र-छात्राओं के माता पिता या अभिभावकों की वार्षिक आय जिसमें अनुसूचित जाति /जनजाति दशमोत्तर छात्रवृ्त्ति वार्षिक आय 2.50 लाख, अन्य पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति वार्षिक आय 2.50 लाख, ईबीसी (आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग) दशमोत्तर छात्रवृ्त्ति वार्षिक आय 2.50 लाख, अनुसूचित जाति, जनजाति कक्षा 1 से 8 तक पूर्वदशम छात्रवृत्ति कोई आय सीमा नहीं, अनुसूचित जाति, जनजाति कक्षा 9 से 10 तक पूर्वदशम छात्रवृत्ति 2 लाख, दिव्यांग छात्रवृत्ति कक्षा 1 से 10 तक 24000 और पीएम यशस्वी (अन्य पिछड़ी जाति एवं सामान्य जाति आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग) कक्षा 9-10 वार्षिक आय 2.50 लाख होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने भौतिक सत्यापन कार्य के लिए नामित सभी अधिकारियों को संलग्न सूची में अंकित छात्र-छात्राओं का भौतिक सत्यापन निर्धारित तिथि से पूर्व शत प्रतिशत पूर्ण कर निर्धारित प्रारुप पर जिला समाज कल्याण अधिकारी देना सुनिश्चित करेंगे साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर- 9411110830 से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles