उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी ने तैयारियों का लिया जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी ने तैयारियों का लिया जायजा
कोटद्वार, पौड़ी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपने पैतृक गांव पंचूर में आयोजित पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मंगलवार देर शाम जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कांडी व यमकेश्वर के हैलीपैड स्थल विथ्याणी में आवश्यक तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी यमकेश्वर को सभी तैयारियां समय पर पूरी करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को कांडी हैलीपैड के आसपास पेड़ों की लोपिंग करवाने के भी निर्देश दिए। विथ्याणी में आयोजित होने वाले किसान मेला एवं विकास प्रदर्शनी में लगाए जाने वाले स्टॉल की स्ट्रक्चरल तैयारियों में सुस्ती को लेकर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। मुख्यमंत्री योगी के भ्रमण को देखते हुए उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को यातायात व सुरक्षा के फुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 और 7 फरवरी को अपने पैतृक गांव यमकेश्वर क्षेत्र के पंचूर में अपने परिवार के एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 5 फरवरी की शाम को पंचूर पहुंचेंगे और 8 फरवरी को यूपी के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री 6 फरवरी को गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्धघाटन भी करेंगे। साथ ही विथ्याणी में आयोजित किसान मेला व विकास प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान पंतनगर यूनिवर्सिटी के कृषि मेले का सीएसआर माध्यम से उद्घघाटन व जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, उप जिलाधिकारी अनिल चन्याल, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनंद आदि मौजूद थे।