जनपद रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण

जनपद रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु जनपद रुद्रप्रयाग के सभी 459 पोलिंग बूथों पर आज प्रातः काल 8ः00 बजे से मतदान प्रक्रिया सुचारु एवं शान्तिपूर्ण ढंग से चल रही है। मतदान प्रक्रिया का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) प्रतीक जैन एवं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया में लगे कार्मिकों व सुरक्षा बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। जनपद के सभी पोलिंग बूथों पर मतदान शान्तिपूर्वक चल रहा है तथा मतदाता पूर्ण जोश के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक विद्यालय गांधीपुर में चल रहे मतदान को लेकर पोलिंग बूथ का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त दोनों अधिकारियों द्वारा शिवनंदी, गडोरा, घोलतीर मे चल रहे मतदान की प्रक्रिया का जायजा लेकर मतदान प्रक्रिया में लगे कार्मिकों व सुरक्षा बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

