जिला अल्मोड़ा। मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों के सत्यापन सहित फेरी लगाने वालेबाहरी व्यक्तियों के ताबड़तोड़ सत्यापन

खबर शेयर करें -

जुर्मानाअल्मोड़ा/देघाट। अल्मोड़ा पुलिस के थाना देघाट ने 02 मकान मालिकों और 14 संदिग्धों के विरुद्ध की उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में निवासरत सभी बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन चैक करने और संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

अल्मोड़ा/रानीखेत के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व मे दो टीमें बनाकर थाना क्षेत्र में किराएदार व मजदूरों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें करीब 105 किराएदार व मजदूरों का सत्यापन किया गया ।

सत्यापन के दौरान 02 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नही कराया गया था,उनके विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए ₹5000- 5000 का कुल 10000₹ जुर्माना किया गया तथा लोगों को हिदायत दी गई कि किराएदारों व मजदूरों का सत्यापन अति शीघ्र करा लें अन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी।

इसके अलावा फेरी आदि लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर कुल 14 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम में कार्यवाही करते हुए 3500₹ जुर्माना किया गया।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles