डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया

खबर शेयर करें -

डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया

दिनेश भट्ट

हिंदी सिनेमा-  बात करते हैं अभिनेता गोरांग चक्रवर्ती यानी मिथुन चक्रवर्ती की सिने करियर की मिथुन दा का जन्म 16जून 1950में कोलकाता में हुआ था। उन्होंने बी ए सी आनर करके एफ टी आई पूना से एक्टिंग की तालीम लेकर उन्होंने फिल्मों में उन्हें ब्रेक मेणाल सेन ने दिया था मिथुन दा नेभारत के साथ डिस्को डांस को पूरे विश्व में अपने डांसिगअंदाज से हिंट कर दिया था। मिथुन दा ने साल 1976 मे डारेक्टर मेणाल सेन फिल्म मरीज्ञा से फिल्मों में कदम रखा था ।यह फिल्म नकशल वाद पर आधारित थी। जिसके लिए उन्हें पहली ही फिल्म में नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था। उसके बाद फिल्में आईं दो अनजाने, फूल खिले गुलशन गुलशन, मुक्ति,हमारा संसार उसके बाद मेरा रक्षक इस फिल्म से दादा को बालिवुड में पहिचान मिली थी।

डारेक्टर रवि कांत नागाइच ने साल‌1980 फिल्म सुरक्षा में मिथुन दा को मौका दिया था जो हालीवुड फिल्म पर आधारित थी इसमें मिथुन दा को इंडियन जेम्स बॉन्ड बना दिया था और मिथुन दा रातों रात स्टार बन गए थे। इनसे पहले डारेक्टर रवि कांत नागाइच ने अभिनेता जैंपीग जैक जीतेन्द्र को स्टार बनाया था। फिल्म सुरक्षा के गानों में संगीत बप्पी लहरी ने दिया था जो इसके बाद दोनों की जोड़ी ने वालिवुड धूम मचा दी थीअनेको सुपरहिट फिल्मों में काम किया था डिस्को डांसर, वारदात, कमांडो, वांटेड, डांस डांस, कसम पैदा करने वाले की, बॉक्सर, कराटे। उसके बाद मिथुन दा को जिस फिल्म ने पूरे विश्व में फेमस किया फिल्म थी साल 19 82 में डारेक्टर बब्बर सुभाष की डिस्को डांसर वह फिल्म रही जो मिथुन दा के कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित हुयी।

डांस में मिथुन दा हालीवुड स्टार एलविश प्रेसली से खासा प्रभावित थे। जिस समय फिल्म डिस्को डांसर रिलीज हुई थी 9दिस्बर 1982को उसी के एक हफ्ते पहले पाप किंग माइकल जैक्सन की एलवम थीलर भी रिलीज होकर धूम मचा रही थीऔर डिस्को डांसर ने थीलर को भी विदेशो में जवदस्त टक्कर दी थी । और माइकल जैक्सन अमेरिका के मेडिसिन स्क्वायर में शो करता था वहीं मिथुन दा भी डांसिंग परफोमेन्स करके आए थे उस जमाने में डिस्को डांसर ने भारत के साथ ही रसिया, जापान, चीन, कजाकिस्तान, सऊदी अरब, अमेरिका, ब्राज़ील, इंडोनेशिया, आदि देशों में काफी सुपर हिट रही आज भी वहां के युवा फिल्म डिस्को डांसर के गाने आई म ए डिस्को डांसर,जिम्मी जिम्मी आजा आजा, याद आ रहा है तेरा प्यार, कोई याहा नाच जैसे गानों के वर्ल्ड के अन्दर अनेको देशों में दिवाने हैं।

मिथुन दा का स्टारडम इतना बड़ा है एक बार मिथुन दा का रसिया दौरा था उसी दिन वहां के प्रधानमंत्री का कार्यक्रम था प्रधानमंत्री का कार्यक्रम छोड़कर 10 लाख लोग मिथुन दा की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट आ गए थे। आज भी दादा का विदेश में बहुत बड़ा स्टारडम है। 100 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म डिस्को डांसर इस फिल्म को हंड्रेड पॉइंट 4 की आईएमडी बी रेटिंग मिली हुई है। और उस जमाने में इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए थे चाइना से फिल्म डिस्को डांसर को गोल्डन अवॉर्ड से नवाजा गया था।और चाइना में छोटे बच्चों के प्रेयर में फिल्म डिस्को डांसर का गाना जिमी जिमी आजा गया जाता है। इनके अलावा किसी दूसरे बालीवुड अभिनेता को इतनी मकबूलीयत नहीं मिली है और मिथुन दा को भारत में युवाओं में उस वक्त मिथुन दा का खासा जलवा था उनकी जैसी हेयर स्टाइल, चमकीले कपड़े उनके,चेन बूट जूते ,डाइलक डिलेवरी की स्टाइल उस वक्त के युवाओं में काफी क्रेज था उस वक्त का हर तीसरा युवा मिथुन दा बनकर घूमता था।

मिथुन दा का आज भी वही क्रेज कायम है। मिथुन दा युवाओं के आईकोन भी है ।मिथुन दा ने पारिवारिक पृष्ठभूमि पर प्यार झुकता नहीं जो उस समय की सुपरहिट फिल्म मिथुन दा पद्मिनी कोल्हापुरी अभिनीत इस फिल्म को देखने के लिए उस वक्त किसी पति पत्नी में तलाक के लिए कोट में मामला चल रहा है। जज ने उन्हें आगाह किया की एक बार फिल्म प्यार झुकता नहीं देख लीजिए क्या पता तुम्हारा तलाक का मामला ठीक हो जाए । फिल्म प्यार का मंदिर, प्रेम प्रतिज्ञा, 20 साल बाद, मुद्दत, दिलवाला,शेरा, जल्लाद, ताहदुर कथा, स्वामी विवेकानंद,दलाल,चंडाल,द कश्मीर फाइल, प्रजापति आदि फिल्मों में काफी सराहनीय एक्टिंग से दर्शकों का मन मोह लिया। मिथुन दा ने डांस के साथ हिन्दी सिनेमा में बॉडीबिल्डिंग, और मास्टर आर्ट का भी ट्रेड शुरू किया था ।

मास्टर आर्ट में वे ब्लैक बैल्ट थे।मिथुन दा को चार बार नेशनल बोर्ड और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, पद्म भूषण अवार्ड अब उनके सराहनी सिने करियर के लिए मिथुन दा को सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड दादा साहब फालके अवार्ड से नवाजा गया । एक नज़र हम मिथुन दा के व्यक्तिगत जीवन पर जाए7o के दशक की मशहूर अभिनेत्री योगिता बाली से साल 19 79 में मिथुन दा ने शादी की थी आज उनके तीन बेटे हैं एक बेटी है नमाशी चक्रवर्ती ,महा अक्षय चक्रवर्ती ,मिमोह चक्रवर्ती, दिशानी चक्रवर्ती को मिथुन दा ने गोद लिया था। मिथुन दा को सिनेमा और उनकी एक्टिंग के लिए बधाइयां।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles