आफत की बारिश, मैथिशाह नाले में कार बही, दो लोगों ने कूद कर बचाई जान 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। अत्यधिक बारिश होने गधेरे/रौले उफान पर हैं पहाड़ों कालाढूंगी के मैथिशाह नाले के तेज बहाव में एक कार बह गई, जिसमें सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने बताया कि कार में गदरपुर के दो लोग रियाज और रिजवान थे, जो मौसम खराब होने की वजह से रिसोर्ट की तलाश में निकले थे। उन्होंने बताया मैथिशाह नाले में कार फंस गई और पानी का बहाव तेज होने पर जब कार आगे की बजाए पानी के साथ जाने लगी तो दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई। यह कार मैथिशाह नाला पुल के पास आकर पानी की गहराई में अटक गई। अत्यधिक बारिश के कारण देर शाम तक कार को निकाला नहीं जा सका।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles