रागी जत्थे के शबद कीर्तन से निहाल हुए भक्त

खबर शेयर करें -

रागी जत्थे के शबद कीर्तन से निहाल हुए भक्त

हल्द्वानी। गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में चल रहे कार्यक्रमों के तहत शनिवार रात्रि रागीजत्थे के भाई जगजीत सिंह, सहजपाल सिंह पटियाला वाले, ज्ञानी गुज्जर सिंह असद तथा ज्ञानी नरेंद्र सिंह करनाल वाले ने शबद कीर्तन से भक्तों को निहाल किया। साथ ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में अरदास कराई गई। इसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी चलता रहा।

रविवार सुबह 5:00 बजे गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब से प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका रूट गुरुद्वारा साहिब से होते हुए धोबी घाट, रेलवे फाटक, शास्त्री कुंज, सतपाल मोटर वाली गली, नगर निगम के सामने से निकलकर नैनीताल रोड,शखावत गंज हनुमान जी मंदिर वाली गली से यू ट्रन कर नैनीताल रोड आकर श्री गुरु तेग बहादुर मार्ग गुलाटी चिकन वाली गली से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु नानकपुरा तक रहा। इस मौके पर मुख्य सेवादार रणजीत सिंह नागपाल, सचिव हरविंदर सिंह कुकरेजा, उपाध्यक्ष फतेह सिंह, मीडिया प्रभारी दलजीत सिंह दल्ली आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles