हाथ-पैरों में हथकड़ी व बेड़ियां डालकर विधानसभा परिसर पहुंचे उपनेता विपक्ष कापड़ी

खबर शेयर करें -

हाथ-पैरों में हथकड़ी व बेड़ियां डालकर विधानसभा परिसर पहुंचे उपनेता विपक्ष कापड़ी

उत्तराखण्ड(देहरादून): उपनेता विपक्ष भुवन कापड़ी ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए सभी का ध्यान खींचा।गुरुवार को कापड़ी हाथ-पैरों में हथकड़ी व बेड़ियां डालकर विधानसभा परिसर में पहुंचे। और अमेरिका से लौट रहे भारतीयों के मुद्दे पर केंद्र को घेरा।
इन दिनों, अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को अमानवीय तरीके से अमेरिकी प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर वापस भेज रहा है। इनमें भारत सहित कई देशों के लोग है।यह मुद्दा अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। अमेरिकी प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के लिए बेहद अमानवीय तरीका अपनाया है।जंजीरों में जकड़कर इन लोगों को सैन्य विमानों से वापस भेजा रहा है। भारत समेत दुनिया भर में इस अमानवीयता का विरोध हो रहा है। वहीं हिन्दुस्तानियों की भी जंजीरों में जकड़ी हुई तस्वीरें सामने आई है।

इस मुद्दे पर बजट सत्र के तीसरे दिन उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने खुद के हाथों और पैरों में बेड़ियां बांधकर अपना विरोध जताया है ।खटीमा से कांग्रेसी विधायक कापड़ी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles